- जिला मुख्यालय पर 10 केन्द्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन
सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से रविवार को जिले में 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 की परीक्षा हुई। 2 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय एकीकृत बीए-बीएड / बीएससी-बीएड कोर्स शामिल है। प्रभारी अधिकारी एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलवंत सिंह चौहान ने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 7 परीक्षा केंद्र और चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3 केंद्र निर्धारित किए गए। अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:15 बजे से प्रवेश शुरू हुआ और 10:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। चौहान ने बताया कि परीक्षा में 5180 अभ्यार्थी शामिल हुए जबकि 5980 को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। 800 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्रों पर पेयजल, छाया और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी नियुक्त किए गए। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इन कन्द्रों पर इतने हुए शामिल
प्रभारी अधिकारी डॉ.बलवन्त सिंह चौहान ने बताया कि चौधरी बल्लुराम गोदारा कॉलेज में 298, डीएवी कॉलेज में 611, डॉ.भीमराव अम्बेडर कॉलेज में 478, बिहाणी कॉलेज में 478, बिहाणी स्कूल में 630, खालसा कॉलेज में 477, आत्मवल्लभ जैन कॉलेज में 491, डीएवी स्कूल में 424, बिहाणी स्कूल में 662 और सनातन धर्म स्कूल बड़ा मन्दिर में 366 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के बाद इससे संबंधित उत्तर पुस्तिकाएं वीएमओयू कोटा को भेज दी गई।
पीटीईटी परीक्षा में 800 रहे अनुपस्थित 5180 ने दर्ज करवाई उपस्थिति

Leave a Reply