झालावाड़। मनोहरथाना कस्बे में शनिवार सुबह एनआईए भोपाल टीम ने काजी चौक स्थित जामा मस्जिद के पास एक कपड़ा व्यापारी के घर व प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गया। एसपी रिचा तोमर ने एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एजेंसी ने पुलिस जाप्ते की मांग की थी, जो उपलब्ध करवा दिया गया है। छापेमारी को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई है और जांच जारी है।
झालावाड़ जिले में एनआईए के छापे

Leave a Reply