2 करोड़ का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

2 करोड़ का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

-राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई
जयपुर।
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। जयपुर ग्रामीण के चाकसू और शिवदासपुरा में कार्रवाई करते हुए टीम ने करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य का 424 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस आॅपरेशन में गिरोह के सरगना सुमेर मीणा समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एजीटीएफ प्रभारी दिनेश एम.एन. के निर्देशन में यह कार्रवाई एसीपी योगेश यादव और डीवाईएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में की गई। एएसआई शंकरदयाल शर्मा और उनकी टीम ने बिहार व छत्तीसगढ़ से तस्करी की सूचना जुटाकर तकनीकी साधनों से पुष्टि की थी। चाकसू थानाधिकारी मनोहर लाल मेघवाल के अनुसार, तस्कर दवाइयों की आड़ में छत्तीसगढ़ से गांजा ट्रक में ला रहे थे, जिसे स्कॉर्पियो कार एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने शिवदासपुरा टोल पर नाकाबंदी कर ट्रक और स्कॉर्पियो को पकड़ा। आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमेर मीणा, नरेंद्र सिंह, नानगराम बलाई, दीपक गुर्जर और हिमांशु माटा शामिल हैं। दोनों जब्त वाहन जीपीएस से लैस थे। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.