दो किलोग्राम पोस्त बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार

दो किलोग्राम पोस्त बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार

पल्लू (सीमा सन्देश न्यूज)। थाना पुलिस ने दो किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद कर जोधपुर जिले के प्रौढ़ को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर खुइयां थाना पुलिस को जांच सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम शनिवार को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर पुलिस थाना के सामने कार्रवाई करते हुए उदयसिंह (60) पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी भाडू पीएस शेरगढ़ जिला जोधुपर के कब्जे से दो किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा/छिलका बरामद किया। मौके से उदयसिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान खुइयां थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल रमेश कुमार, राजवीर, प्रमोद और जगदीश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.