36.360 किलोग्राम पोस्त बरामद, जोधपुर जिले के दो तस्कर गिरफ्तार

36.360 किलोग्राम पोस्त बरामद, जोधपुर जिले के दो तस्कर गिरफ्तार

रावतसर (सीमा सन्देश न्यूज)। रावतसर थाना पुलिस ने कार सवार दो नशा तस्करों को 36.360 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर जोधपुर जिले के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रावतसर थाना के एसआई इमीचन्द के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार रात्रि को हरदासवाली से ऐटा रोड पर चौराहा हरदासवाली आथूणा बास में नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कार नम्बर आरजे 19 सीएम 8809 को रूकवाया तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे। कार की तलाशी ली तो उसमें 36.360 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर कार सवार रामस्वरूप (23) पुत्र शक्ताराम बिश्नोई और मोहनराम (27) पुत्र भंवराराम गोदारा दोनों निवासी डांवरा तहसील बावड़ी पीएस खेड़ापा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया। अनुसंधान पीलीबंगा थाना के एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई इमीचन्द, कांस्टेबल मोहनलाल, श्योपतराम, विरेन्द्र सिंह, राकेश, सुदेश और देवीलाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.