- अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था पीलीबंगा का डॉ. मानव भादू
पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पीलीबंगा के वार्ड 22, दुलमानी निवासी डॉ. मानव भादू (19) पुत्र दलीप भादू का शव शुक्रवार रात्रि को पीलीबंगा पहुंचा। अपने पिता-माता के इकलौते पुत्र डॉ. मानव भादू के शव का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। डॉ. मानव भादू अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था। उसका सपना था कि वह सफेद कोट पहनकर समाज की सेवा करे, किंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। किसे पता था कि आज वही होनहार बेटा सफेद कपड़े में लौटेगा। दो दिन पहले यानि 12 जून को अहमदाबाद में एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा, उस बिल्डिंग में संचालित मेडिकल कॉलेज की मेस में डॉ. मानव भादू एमबीबीएस की तैयारी कर रहे अन्य स्टूडेंट के साथ था। इस हादसे में डॉ. मानव भादू की भी मौत हो गई। डॉ. मानव के निधन की सूचना से पूरे पीलीबंगा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. मानव भादू का शव रात्रि को जैसे ही पैतृक आवास पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। मां-बाप के साथ परिजनों व रिश्तेदारों के आंसू रोके नहीं रूक रहे थे। डॉ. मानव भादू करीब 15 दिन पहले ही पीलीबंगा से कॉलेज जाने के लिए गुजरात रवाना हुआ था। डॉ. मानव के पिता रावतसर में एचडीएफसी बैंक में क्लस्टर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, पीलीबंगा उपखण्ड अधिकारी अमिता बिश्नोई, रावतसर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने मृतक के निवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। भावुक माहौल में डॉ. मानव भादू के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
विमान हादसे में जान गंवाने वाले एमबीबीएस छात्र का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

Leave a Reply