भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए लगाई मीठे पानी की छबील

भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए लगाई मीठे पानी की छबील
  • युवाओं में सेवा के प्रति दिखा उत्साह, ड्राइवरों ने भी सहयोग कर बढ़ाया हौसला
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को निकटवर्ती गांव हिरणावाली में अबोहर रोड स्थित बस स्टैंड पर श्री बालाजी सेवा समिति हिरणावाली के सदस्य युवाओं की ओर से मीठे पानी की छबील लगाई गई। समिति इस पुनीत कार्य में संस्था के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा भावना का परिचय दिया। युवाओं में इस छबील को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। सेवा के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत युवा दिनभर यात्रियों को पानी पिलाते नजर आए। सुबह नौ बजे से शाम तक चली छबील में युवाओं ने बसों में सवार यात्रियों को मीठा ठंडा पानी पिलाया। गर्मी में यात्रियों को कुछ क्षण की राहत देने वाले इस सेवा कार्य को सभी ने सराहा। विशेष बात यह रही कि बस चालकों ने भी सहयोग दिखाते हुए बसें रोकीं। इससे छबील के कार्य में कोई बाधा नहीं आई। सेवा समिति के सदस्य रामनिवास गोदारा ने बताया कि समिति विगत कई वर्षांे से ऐसे सामाजिक कार्य करती आ रही है। गर्मी के मौसम में हर वर्ष मीठे पानी की छबील लगाई जाती है। इसके अतिरिक्त समिति की ओर से सालासर जाने वाले पदयात्रियों के लिए पिछले 10 वर्षांे से भण्डारा लगाया जाता है और जल सेवा की जाती है। रामनिवास ने कहा कि जल पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है और इस कार्य में गांव के अन्य निवासी भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। समिति का सेवा कार्य केवल छबील तक ही सीमित नहीं है। गांव के मंदिर, स्कूल, कल्याण भूमि व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संस्था की ओर से समय-समय पर पौधारोपण भी किया जाता है। संस्था की ओर से लगाए गए ये पौधे आज हरे-भरे खड़े हैं और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.