आज हीटवेव का रेड अलर्ट, बीकानेर संभाग में पारा 50 डिग्री पार की आशंका, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सबसे गर्म

आज हीटवेव का रेड अलर्ट, बीकानेर संभाग में पारा 50 डिग्री पार की आशंका, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सबसे गर्म

सीमा सन्देश # बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को मौसम का रेड अलर्ट रहेगा। प्रदेश के इक्का-दुक्का जिलों को छोड़ दें तो शेष सभी जिलों में पारा 43 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सबसे ज्यादा गर्म बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ही भरतपुर रहेगा। श्रीगंगानगर में पिछले एक सप्ताह में तापमान में 14.2 डिग्री सेल्सियस की रिकार्ड बढ़ोतरी ने आम आदमी का सड़क पर निकलना मुश्किल कर दिया है। उधर, अस्पतालों में गर्मी के कारण उल्टी-दस्त के रोगियों में बढ़ोतरी ने हेल्थ डिपार्टमेंट को चिंता में डाल दिया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूवार्नुमान में राज्य के इक्का-दुक्का जिलों में ही यलो अलर्ट है, जबकि शेष राजस्थान के लिए ओरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। सूर्यदेव ने प्रदेश के समूचे पश्चिमी हिस्से को अपनी जद में ले रखा है, वहीं पूर्वी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी गर्मी का कहर जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट है। श्रीगंगानगर से सटे बीकानेर के कुछ हिस्सों में भी तेज गर्मी और लू की चेतावनी है। बीकानेर के लूणकरनसर, महाजन, अरजनसर सहित कुछ कस्बों में पारा रिकार्ड तोड़ सकता है।
फसल खराब होने का डर
मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि जिन जिलों में लू पड़ रही है, वहां सब्जियां और अन्य फसल खराब हो सकती है। इन पर लू का असर दिख सकता है। ऐसे में गर्मी से बचाव की जरूरत है।
अस्पतालों में बढ़े उल्टी दस्त के रोगी
गर्मी के चलते अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। खासकर उल्टी दस्त के रोगी बढ़े हैं। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचाने की अपील की है। लंबे समय से गर्मी में खड़े रहने और भारी सामान उठाने वालों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि संभाग के सभी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो और कस्बों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार बेड़स की अतिरिक्त व्यवस्था गर्मी को देखते हुए की है।
सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे ये जिले (पारा 48 के पार)
श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़
भरतपुर
इन जिलों में भी तेज गर्मी (पारा 46 के पार)
बाड़मेर
जैसलमेर
बीकानेर
जोधपुर (बीकानेर-जैसलमेर से सटा क्षेत्र)
नागौर (बीकानेर से सटा कुछ हिस्सा)
चूरू
सीकर
अलवर
जयपुर
टोंक
बूंदी
कोटा
सवाई माधोपुर
करौली
धौलपुर
यहां ओरेंज अलर्ट (पारा 42 से 43 के बीच)
जोधपुर का अधिकांश हिस्सा
पाली
जालोर
भीलवाड़ा
अजमेर
नागौर
डूंगरपुर
बांसवाड़ा
यहां येलो अलर्ट (पारा 41 से 42 के बीच)
उदयपुर
सिरोही

Leave a Reply

Your email address will not be published.