श्रीगंगानगर में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा:घमुड़वाली पुलिस ने लिया कब्जे में, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई

श्रीगंगानगर में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा:घमुड़वाली पुलिस ने लिया कब्जे में, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर संदिग्ध वस्तु मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बुधवार देर रात पदमपुर क्षेत्र की चक 3 पीपी भूमि पर किसान के खेत में पाकिस्तानी एयरलाइंस का लोगो लगा एक बड़ा हरा गुब्बारा मिला, जिस पर उर्दू और अंग्रेजी में एसजीए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। घटना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गए हैं।
गुब्बारा चक 3 पीपी निवासी पतराम पुत्र मंगलाराम नायक के खेत में मिला। खेत की निगरानी के लिए गए 3 पीपी निवासी किसान मदनलाल ने सबसे पहले इसे देखा। जब पास जाकर उसने गुब्बारे पर लिखावट देखी तो उसे संदेह हुआ। मदनलाल ने घमुड़वाली थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही घमुड़वाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल श्यामसुंदर बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने खेत का निरीक्षण किया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उसे सील किया। गुब्बारे को थाने के मालखाने में सुरक्षित रूप से रखवा दिया गया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी तरह की संदिग्ध सामग्री या उपकरण गुब्बारे के साथ नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े लोगो और लिखावट के कारण मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। थानाधिकारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को भी दी, जिनके निर्देश पर विस्तृत जांच की जा रही है। इस तरह के गुब्बारे इससे पहले भी श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाकों में मिल चुके हैं। कई बार इन पर धार्मिक, राजनीतिक या भ्रामक संदेश लिखे हुए होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.