किरोड़ीलाल मीणा बोले- कुछ लोग जहर मिलाने की कोशिश कर रहे, कृषि मंत्री ने की ये अपील

किरोड़ीलाल मीणा बोले- कुछ लोग जहर मिलाने की कोशिश कर रहे, कृषि मंत्री ने की ये अपील

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ समय से खेती के कामों में नकली और मिलावटी सामान बेचने वाले माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन में हैं. अब इस संबंध में उन्होंने बयान भी दिया है. मंत्री ने कहा कि जो लोग जहर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि मैंने किसी को भी धमकाया नहीं है. कृषि उत्पादों में हो रही मिलावट पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं व्यापारियों से कहना चाहता हूं कि जैसे एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, वैसा ही कुछ उनके हलकों में भी हो रहा है.
किसान पूरी तरह कर्ज में डूब जाएगा…
उन्होंने कहा, किसानों के बीच कुछ मुट्ठीभर लोग जहर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हम बीमार हो जाएंगे. किसानों की जमीन भी बंजर हो जाएगी और किसान पूरी तरह कर्ज में डूब जाएगा. हमने कुछ दिनों तक जो कदम उठाए, उस दौरान किसी को धमकाया नहीं है.
जांच शुरू हो गई है- कृषि मंत्री
मंत्री ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमने जांच भी शुरू कर दी है. व्यापारी बीज और खाद के नमूने लेते हैं और जांच के बाद उन्हें खारिज कर देते हैं. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
किरोड़ीलाल मीणा की कार्रवाई का हो रहा है विरोध
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की ओर से लगातार की जा नकली खाद और बीज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खाद विक्रेता बेहद नाराज हैं.इससके चलते उन्होंने शुक्रवार (6 जून) को पूरे प्रदेश में बीज की दुकानें बंद रखने का ऐलान भी किया था. यह विरोध राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन (रायडा) के सदस्यों के नेतृत्व में दर्ज कराया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.