सीमा सन्देश # भादरा। स्थानीय विधायक संजीव बेनीवाल की अनुशंसा पर निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान सरकार ने स्थानीय नगर पालिका में विधि सलाहकार पैनल अधिवक्ता एवं विधि परामर्शदाता के रूप में एडवोकेट हर्ष शर्मा एवं धर्मपाल बेरवाल को नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र को नगर निकाय विभाग के निदेशक (विधि) लेखराज जगत ने जारी किया है।
नियुक्ति की घोषणा के पश्चात एडवोकेट हर्ष भारद्वाज ने विधिवत रूप से पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। अधिशासी अधिकारी पवन चौधरी ने विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कार्यभार ग्रहण करवाया। इसके बाद विधायक निवास पर दोनों नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पैनल अधिवक्ताओं ने विधायक संजीव बेनीवाल का आभार ज्ञापित किया और विधायक संजीव बेनीवाल ने नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं का मुंह मीठा कराकर अपनी शुभकामनाएं अर्पित की।
इस अवसर पर नगर मंडल के अध्यक्ष पार्षद हरिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भी नवनियुक्ति पाने वाले अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद नंदलाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह शेखावत, आशुराम मोदी, मनीष जांगिड़, लाल मोहम्मद मुवालजन, पुलकित भारद्वाज, अंकित एड. अर्जुन बेनीवाल, नोटरी एडवोकेट राजेश बेनीवाल अर्जुन गुर्जर व सहराज खान उपस्थित रहे।
नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं का किया अभिनंदन

Leave a Reply