महाविद्यालय में योगा एवं पीजीडीसीए नए संकायों की शुरूआत

महाविद्यालय में योगा एवं पीजीडीसीए नए संकायों की शुरूआत

सीमा सन्देश # पीलीबंगा। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए पीलीबंगा महाविद्यालय में योगा पीजीडीसीए दो नए संकायों की शुरूआत की गई है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर उनके उत्साह को नई उड़ान देने का कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी शिक्षण समिति के अध्यक्ष शांतिलाल दतरी ने शुक्रवार को शिक्षण समिति कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा संचालित विद्यालय, बीएड महाविद्यालय एवं पीजी महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। दफ्तरी ने बताया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण, डिजिटल शिक्षण पद्धतियों, स्मार्ट कक्षाओं एवं पुस्तकालय सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। इसके साथ ही, नए संकायों की स्थापना से विद्यार्थियों को विविध क्षेत्रों में अध्ययन के अवसर मिलेंगे। पत्रकार वार्ता में समिति सचिव सुर्यप्रकाश राठी, कोषाध्यक्ष रमन बाघला, महाविद्यालय प्राचार्य इंद्राज गोदारा, डॉ. बृजलाल शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.