ईद का खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, छत के उड़े चिथड़े; करीब एक दर्जन लोग घर में थे मौजूद

ईद का खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, छत के उड़े चिथड़े; करीब एक दर्जन लोग घर में थे मौजूद

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराने शहर में बकरीद के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. यहां जफर नाम के व्यक्ति के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ.
इस हादसे में मकान की छत और दीवारें तहस-नहस हो गईं. घर में मौजूद करीब एक दर्जन लोग भागकर बाहर निकले, जिससे उनकी जान बच गई. हालांकि, इस हादसे में जफर के पैर झुलस गए और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
खाना बनाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय जफर के परिवार में बकरीद के मौके पर गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था. अचानक सिलेंडर के पाइप में रिसाव होने से आग लग गई. परिवार वालों ने तुरंत खतरा भांपकर घर खाली कर दिया. इसके बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि मकान की छत के टुकड़े-टुकड़े हो गए और दीवारों में दरारें पड़ गईं. घर में रखी स्कूटी और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया.
अग्निशमन ने आग पर पाया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की. थाना प्रभारी हरिनारायण ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग लगने की असल वजह क्या थी.
मोहल्ले में मचा हड़कंप
धमाके के बाद पुराने शहर में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. कई लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए. आग पर काबू पाने के बाद ही मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली. इस हादसे ने सभी को सावधानी बरतने की याद दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.