फाजिल्का में खेत के नाले को लेकर हुआ विवाद, 45 वर्षीय शख्स को उतारा मौत के घाट; परिजनों ने जाम किया हाईवे

फाजिल्का में खेत के नाले को लेकर हुआ विवाद, 45 वर्षीय शख्स को उतारा मौत के घाट; परिजनों ने जाम किया हाईवे

फाजिल्का। फाजिल्का जिले के गांव शाहपुरा में खेत के नाले को लेकर हुए झगड़े में बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या हो गई। इसके विरोध में वीरवार को परिजनों ने शव को फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर रेलवे फ्लाईओवर के पास रखकर धरना शुरू कर दिया।
परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बुधप्रकाश सिंह के रूप में हुई है।
उनके भाई छिंद्रपाल सिंह के अनुसार, वे खेत में काम कर रहे थे तभी पड़ोसी पक्ष ने उनकी जमीन में बने पक्के नाले को तोड़ दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो रॉड से हमला कर बुधप्रकाश की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तीन साल पहले इसी जमीन के नाले को लेकर उनके चाचा की भी हत्या हुई थी और उस मामले में जो लोग बेगुनाह करार दिए गए थे, उन्होंने ही अब बुधप्रकाश की हत्या की है।
शव को फाजिल्का के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था, लेकिन मामला दर्ज करने के बावजूद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर नाराज परिजनों ने गुरुवार दोपहर शव को हाईवे पर लाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार रेड की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.