अग्रसेननगर में व्यापारी के घर पर फायरिंग का खुलासा, छह युवक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

अग्रसेननगर में व्यापारी के घर पर फायरिंग का खुलासा, छह युवक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र के अग्रेसनगनर निवासी एक प्रतिष्ठित व्यापारी से रंगदारी वसूलने के लिए की गई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। पुलिस ने इस संगठित अपराध में शामिल छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह का सरगना कार्तिक जाखड़ अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है। जवाहरनगन थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राठोड के अनुसार अग्रसेननगर निवासी सतीश कुमार उर्फ राजू कथूरिया के मकान पर गत 27-28 मई की रात को फिरौती के लिए फायरिंग करने के आरोप में प्रदीप सिंह उर्फ दीपा (21) पुत्र बुधराम उर्फ निक्का निवासी चमारखेड़ा, थाना सादुलशहर, हर्ष बिश्नोई (24) पुत्र सुरेश विश्नोई निवासी चमारखेड़ा, थाना सादुलशहर, ईशांत गोदारा (30) पुत्र सुभाषचंद निवासी तरमाला, जिला मुक्तसर, शुभम खीचड़ (21) पुत्र सुशील कुमार निवासी फतेहाबाद, हरियाणा, कुलदीप उर्फ सेठी (30) पुत्र कृष्णलाल निवासी फतुही, थाना हिन्दुमलकोट और कपिल (30) पुत्र विजयसिंह निवासी शिवपुर हेड, फतुही, थाना हिन्दुमलकोट को गिरफ्तार किया है। इनके पास वारदात के उपयोग में ली गई सीम कार्ड, मोबाइल आदि सामान बरामद किया है। इनके मुखिया कार्तिक जाखड़ निवासी 2 केएलएम रावला को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें छापेमारी कर रही है।
कार्तिक जाखड़ ने ही रची थी साजिश: गिरफ्तार सभी युवक एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और तकनीकी माध्यमों से गिरोह के सरगना कार्तिक जाखड़, निवासी 2 केएलएम,रावला से लगातार संपर्क में थे। कार्तिक द्वारा ही इस पूरी साजिश की रूपरेखा तैयार की गई थी। रंगदारी की मांग को लेकर व्यापारी को पहले फोन और मैसेज के जरिये धमकाया गया और जब पैसे नहीं मिले, तो 27-28 मई की मध्यरात्रि फायरिंग कराई गई।
दो बार मिली थी व्यापारी को धमकी: व्यापारी राजू कथूरिया के मकान पर गत रात्रि के फायरिंग की गई थी तथा इससे पहले 24-25 मार्च की मध्यरात्रि मकान के बाहर भी दो जिंदा कारतूस और धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था, जिसमें रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। दोनों मामलों को जोड़कर जब गहनता से जांच की गई, तो पुलिस को एक संगठित गिरोह की साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही मास्टरमाइंड कार्तिक जाखड़ की गिरफ्तारी भी किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.