झुंझुनू: जिले के खेतड़ी क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीकर एसीबी की टीम ने खेतड़ी के रेंजर मुकेश कुमार मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रेंजर ने लकड़ी की तस्करी करने वाले ट्रकों को न पकड़ने के बदले परिवादी से मंथली के रूप में रिश्वत मांगी थी.
इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद परिवादी ने एसीबी में मामला दर्ज कराया. शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसीबी मुख्यालय के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
मामला दर्ज, जांच जारी: एएसपी विजय कुमार ने बताया कि रेंजर मुकेश कुमार मीणा को कोर्ट परिसर में रिश्वत की रकम लेते हुए पहले से मौजूद एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी को तुरंत खेतड़ी थाने लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है.
गौरतलब है कि खेतड़ी क्षेत्र में यह एसीबी की एक साल में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. करीब आठ महीने पहले एसडीएम को भी जमीन नामांतरण के मामले में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. अब रेंजर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
खेतड़ी रेंजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

Leave a Reply