घर में घुसकर की गई हत्या का पदार्फाश, मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर की गई हत्या का पदार्फाश, मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू: जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के संजयनगर में गत 30-31 मई की रात को एक घर में घुसकर मारपीट व हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सचिन उर्फ बच्चिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिन को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, गत 31 मई को खेतड़ी थाने में लक्ष्मी देवी पत्नी लीला सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने बताया कि रात लगभग 12:30 बजे उनके पड़ोसी सचिन उर्फ बच्चिया अपने साथियों रवि, आकाश, नीरज और दो अन्य के साथ मिलकर उनके घर में घुसा और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जब उसका पति लीला सिंह छत से नीचे आया, तो आरोपी मौके से भाग गए. इस हमले में लक्ष्मी देवी, उनकी बेटी अंजु कंवर और बेटे मोहित सिंह को गंभीर चोटें आईं. इलाज के दौरान अंजु कंवर की मौत हो गई, जिसके बाद धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई.
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके का निरीक्षण कर एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए. दो विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की. ढाणी ढहरवाला के रहने वाले मुख्य आरोपी सचिन उर्फ बच्चिया (25 वर्ष) को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके दो साथी, आकाश कुमार यादव (19 वर्ष) और आकाश सिंह निर्वाण (20 वर्ष) को भी दबोचा गया. अन्य फरार आरोपियों और घटना में प्रयुक्त वाहनों की पहचान व बरामदगी को लेकर पुलिस की टीमें अभी भी सक्रिय हैं. जल्द ही पूरे मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.