चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आकाओं और आतंकी संगठनों से संदिग्ध संबंधों वाले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पदार्फाश किया है, जिसके तहत रूपनगर के यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. खबर के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा और जसबीर एक दूसरे के संपर्क में थे.
पुलिस के मुताबिक, जसबीर को पाकिस्तानी खुफिया आॅपरेटिव (पीआईओ) से जुड़ा हुआ पाया गया है, जिसमें एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश भी शामिल था. वह जासूसी के लिए भारतीयों की भर्ती करता था.
खुफिया जानकारी के आधार पर मोहाली में स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एसएसओसी) ने जसबीर सिंह की गतिविधियों की विस्तृत जांच शुरू की है. जसबीर ‘जान महल’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल चलाता है. बता दें कि, हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी करक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके और जसबीर के घनिष्ठ संबंधों की बात भी निकल कर सामने आ रही है.
डीजीपी गौरव यादव ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने उससे जुड़े जासूसी नेटवर्क का पता लगाया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि रूपनगर जिले के गांव महलान निवासी जसबीर सिंह, जो ‘जान महल’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता है, एक पाकिस्तानी खुफिया आॅपरेटिव (पीआईओ) से जुड़ा हुआ पाया गया है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, एसएसओसी मोहाली ने रूपनगर के गांव महलान के निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया.
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, जसबीर सिंह ढकड शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से जुड़ा पाया गया है. यह एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. उसने हरियाणा की यू टूबर ज्योति मल्होत्रा (जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा.
दानिश के निमंत्रण पर जसबीर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर शामिल हुआ था
जांच से पता चला है कि दानिश के निमंत्रण पर जसबीर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान गया था, और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान आधारित नंबर थे. ये सभी नंबर अब विस्तृत फोरेंसिक जांच के दायरे में हैं.
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने बचने का प्रयास किया
डीजीपी के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया था. इसको लेकर ररडउ, मोहाली (स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस ने बताया कि, व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है.
पंजाबी यू टूबर जसबीर पाकिस्तानी जासूस होने के शक में अरेस्ट, ज्योति मल्होत्रा से भी खास कनेक्शन

Leave a Reply