श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में 5 बार नेतृत्व कर चुके निहालचंद की एक समय की जिद्द अब इलाके के लिए ही नहीं बल्कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए रेल सेवाओं के मामले में वरदान साबित होने जा रही है।
2014 की केंद्र में मोदी सरकार के समय मंत्री रहे निहालचंद ने अपने पिछले कार्यकाल में लोकसभा के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान एक मांग पर हनुमानगढ़ में रेलवे वाशिंग लाइन बनवाने का वायदा कर डाला। इस वायदे को वफा करने में निहालचंद को कितनी मशक्कत करनी पड़ी, इसकी फेहरिस्त बड़ी लंबी है।
रेलवे की जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य रहे भीम शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ में रेलवे की पिट लाइन (वाशिंग लाइन) का निर्माण रेलवे के अधिकारियों की नजर में फिजिबल नहीं थी। इसकी मांग को सांसद रहते हुए श्री निहालचंद ने न सिर्फ रेलवे की मीटिंग में रेलवे के बड़े अधिकारियों के आगे रखा बल्कि लोकसभा में भी अनेक बार इसको लेकर आवाज उठाई।
इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने वाले भीम शर्मा के अनुसार सांसद निहालचंद की इस जिद्द को देखकर वो खुद बड़े हैरान थे। सांसद रहते लोकसभा सत्र के दौरान निहालचंद ने पार्लियामेंट कैंपस में ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन निर्माण हेतु मांग पत्र दे दिया । उस समय दिए पत्र के बारे में खुद निहालचंद को भी नहीं पता था कि यह पत्र उनके ही नहीं बल्कि दूसरे संसदीय क्षेत्रों की रेल सेवाओं के लिए वरदान साबित होगा। रेलमंत्री वैष्णव ने इस लेटर पर आदेश जारी कर इसे संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया।
मंत्री के आदेश के बाद रेलवे बोर्ड के तत्कालीन मेंबर ट्रेक्शन एंड रॉलिंग स्टॉक डी. सी. शर्मा के कार्यालय से भीम शर्मा को जानकारी मिली कि इस पर काम शुरू हो रहा है। बोर्ड से उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्कालीन पीसीएमई अमिताभ (वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक है) के आॅफिस से तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर राजीव श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचने के बाद इसकी फिजीबिलिटी जांचने का काम शुरू हुआ और इस्टीमेट रेलवे बोर्ड पहुंचने के बाद रेलवे बोर्ड सदस्य ट्रेक्शन एंड रॉलिंग स्टॉक डी.सी. शर्मा ने 32 करोड़ की स्वीकृति देकर इसे मंजूर कर दिया। लंबे संघर्ष के बाद हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे परिसर में पिट लाइन तैयार है और उत्तर पश्चिम रेलवे का परिचालन। विभाग जल्द ही यहां से ट्रेनों की शुरूआत करने जा रहा है। भीम शर्मा के अनुसार इस पिट लाइन के पीछे निहालचंद की जिद्द तो है ही साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सकारात्मक सोच और रेलवे बोर्ड के तत्कालीन सदस्य ट्रेक्शन एंड रॉलिंग स्टॉक की शानदार भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।
पूर्व सांसद निहालचंद की जिद्द अब पूरे इलाके को करेगी निहाल, मिलेगी नई रेल सेवाएं

Leave a Reply