51 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित

51 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित
  • चार माह में बनाए एक हजार से अधिक निक्षय मित्र
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला कलक्टर कानाराम ने सोमवार को श्रीगंगानगर फाटक के नजदीक स्थित कैनाल कॉलोनी राजकीय चिकित्सालय में 51 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, डॉ. कुलदीप बराड़ सहित मेडिकल टीम मौजूद रही। इस मौके पर जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 50 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई है। जिला प्रशासन ने स्थानीय विभागों के सहयोग से अभियान चलाया हुआ है ताकि भामाशाहों एवं अधिकारियों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की जा सके। अभियान के दौरान अच्छा रेस्पॉन्स मिला। पिछले तीन-चार माह में एक हजार से अधिक निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं। यह निक्षय मित्र लगातार टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित कर रहे हैं। टीबी मरीज अच्छा भोजन ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी रिकवरी भी अच्छी होगी। जिला कलक्टर ने जिलावासियों से आग्रह किया कि अगर उनके आसपास कोई टीबी रोगी है तो आप आगे आएं। निक्षय मित्र बनकर उन रोगियों की मदद कर टीबी मुक्त भारत और टीबी मुक्त हनुमानगढ़ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिले में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरण की अच्छी पहल हुई है। अभियान के दौरान हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक निक्षय मित्र बनाए गए थे। हम तेजी से टीबी मुक्त भारत व टीबी मुक्त हनुमानगढ़ की तरफ बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.