- कार्रवाई नहीं होने पर लोक परिवहन बसों का चक्का जाम करने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अवैध बसों का संचालन करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान लोक परिवहन बस चालकों व परिचालकों ने सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के बाद जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लोक परिवहन बस के चालकों व परिचालकों ने आरोप लगाया कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ मार्ग पर अवैध बस का संचालन किया जा रहा है, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह परमिटधारी बसों के लिए भी आर्थिक नुकसान का कारण बन रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या आरजे 13 पीए 9422 का परमिट राष्ट्रीयकृत सड़क का नहीं, बल्कि ग्रामीण परमिट के तहत जारी किया गया है। यह बस सूरतगढ़ से मानकसर, प्रेमपुरा, पीलीबंगा और अन्य गांवों से होते हुए राष्ट्रीयकृत मार्ग पर चल रही है, जो कि अवैध है। यह बस हनुमानगढ़ से पीलीबंगा, खोसेवाला, रमाणा चक और अन्य गांवों से होते हुए डबलीबास और हनुमानगढ़ तक चलती है, जबकि इसका परमिट केवल ग्रामीण मार्गांे पर चलने के लिए था। अवैध बस संचालन से लोक परिवहन बस आॅपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, क्योंकि अवैध बसों की प्रतिस्पर्धा के कारण उनकी बसों में यात्रियों की संख्या घट रही है। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध रूप से संचालित होने वाली बस के साथ कुछ असामाजिक तत्व रहते हैं, जो गाड़ी को रोकने पर झगड़ा करते हैं। प्रदर्शन कर रहे चालकों व परिचालकों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर अवैध रूप से संचालित हो रही बस का संचालन बंद नहीं किया गया तो वे चार जून को अपनी-अपनी बसों के पहिए जाम कर जिला परिवहन कार्यालय के बाहर खड़ी कर चाबियां परिवहन अधिकारी को सौंप देंगे। लोक परिवहन बस चालकों व परिचालकों ने डीटीओ से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध बसों के संचालन से उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान हो सके और लोक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहें। इस मौके पर पवन कोचर, टोनी चावला, सुखी बराड़, तेज सरां, सतवीर सिंह, सुखजीत गिल, रिंकू वधवा, मनोज कड़वा, सादुल बुडानिया, मनीराम सहारण आदि मौजूद रहे।
बस का अवैध संचालन का आरोप, डीटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

Leave a Reply