- अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिला प्लॉट मालिक
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नगर परिषद कर्मचारी की ओर से प्लॉट पर कब्जा करने के लिए करवाया जा रहा निर्माण कार्य रूकवाने की मांग को लेकर सोमवार को प्लॉट मालिक ने लोक जनशक्ति पार्टी व भीम आर्मी के बैनर तले अतिरिक्त जिला कलक्टर को दोबारा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए निर्माण कार्य रूकवा जांच करवाने की मांग की गई। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मदनलाल के अनुसार विनोद कुमार पुत्र जसराम ने 2019 में जंक्शन में वार्ड 51, लेबर कॉलोनी, सुरेशिया में एक प्लॉट खरीदा। यह प्लॉट पिछले 6 साल से विनोद कुमार के कब्जा में चला आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब नगर परिषद के एक कर्मचारी की ओर से फर्जी तरीके से अपने नाम अलॉटमेंट दिखाकर विनोद कुमार के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उक्त कर्मचारी ने पिछले दिनों दोबारा विनोद कुमार के प्लॉट में र्इंटें डलवाकर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद कर्मचारी काफी प्रभावशाली है। उसने विनोद कुमार के प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य चला रखा है। निर्माण कार्य तुरंत प्रभाव से रूकवाकर प्लॉट के असली मालिक को प्लॉट सुपुर्द करने की मांग लोजपा व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से की। मांग पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष विकास झोरड़, तहसील अध्यक्ष काले खां, महिला तहसील अध्यक्ष सुखपाल कौर, विनोद सेवटा, सुनील सेवटा आदि मौजूद रहे।
निर्माण कार्य न रूकवाने पर आंदोलन की चेतावनी

Leave a Reply