- प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। धोखाधड़ीपूर्वक भूमि अपने नाम से आवंटित करवा खातेदारी प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए पीलीबंगा तहसील के गांव मानकथेड़ी के ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को लिखित शिकायत की। गांव मानकथेड़ी के वार्ड दो के निवासियों के अनुसार गांव के खसरा संख्या 70 व 71 की भूमि पर विगत अनेकों वर्षांे से मकान बने हुए हैं। यह भूमि वास्तविक रूप से सार्वजनिक उपयोग में रही है। इस में कई परिवारों के घर मौजूद हैं। छोटे-छोटे प्लॉट के रूप में यह भूमि वर्षांे पहले बेची गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीलीबंगा निवासी गुलाब बंसल पुत्र ताराचंद बंसल की ओर से उक्त भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम आवंटित करवा 2014 में खातेदारी प्राप्त कर ली गई। हाल ही में, मार्च 2025 में उसी जमीन पर बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा पीलीबंगा से लोन भी प्राप्त किया गया, जो न केवल ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों के साथ अन्याय है, बल्कि कानून, प्रशासनिक प्रक्रिया और बैंकिंग नियमों का खुला उल्लंघन भी है। ग्रामीणों ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। अवैध आवंटन व खातेदारी को निरस्त किया जाए। गुलाब बंसल और संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सुनील चाहर, मनदीप सिंह, कालूराम, विकास, इमीचन्द, पंकज, सुभाष, राजू, लक्ष्मण, पवन कुमार, मुकेश, वेदप्रकाश, राजेश, कृष्णलाल, रामेश्वर, बिशनाराम, इन्द्राज, नन्दराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
धोखाधड़ीपूर्वक भूमि आवंटित करवाने का आरोप

Leave a Reply