जयपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के पूर्व पीए के जासूस प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद अब सियासी पारा गर्म हो गया है. पोकरण से भाजपा ?विधायक प्रतापपुरी ने पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जैसलमेर के भागा का गांव से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए आरोपी शकूर को पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का संरक्षण प्राप्त था. सीमांत क्षेत्रों पर जो घटनाएं हो रही हैं. वे चिंताजनक और जांच की विषय हैं. राजनीतिक संरक्षण के कारण देश के दुश्मन पनपे हैं.
विधायक प्रतापपुरी ने राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पर आरोप लगाया कि उनके तत्कालीन पीए पाक की जासूसी मामले में लिप्त थे. इसका उन्हें पता नहीं हो, यह संभव नहीं है. निजी सचिव की इस कारस्तानी की भनक पूर्व कैबिनेट मंत्री को ना हो. ये अचरज की बात है.
प्रतापपुरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर जांच की मांग की. इस मामले में उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भी पत्र लिखा है. पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उचित जांच का भरोसा दिलाया है. विधायक ने कहा कि जनता खुद कह रही है कि सालेह मोहम्मद को पूरी जानकारी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े-बड़े मदरसे खोले गए हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
देश के साथ किया धोखा: विधायक प्रतापपुरी ने कहा कि पूर्व मंत्री के पीए शकूर खान देश के साथ धोखा कर रहा था. पिछले दो कार्यकाल में दो बार मंत्री का पीए रहा है. इस कारण उसने कितनी गुप्त सूचनाएं भेजी होगी, यह जांच का विषय है. पुरी ने कहा कि शकूर खान ने सात बार विदेश यात्रा की थी, लेकिन विभाग को जानकारी नहीं दी. इन सब की बारीकी से जांच की जाएगा.
पहले दबा दिया गया था मामला: प्रतापपुरी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2013 में तत्कालीन एसपी पंकज चौधरी के समय एके 47 और तस्करी का सामान मिला था, लेकिन फाइल और मुकदमा दबा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद की अश्लील सीडी भी आई थी, लेकिन कई ऐसे मामले हुए, जो दबा दिए गए. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियां की जांच होनी चाहिए. ग्रामदानी योजना में जमीनें अपने परिवार को ही बांटी है. जमीनों पर कब्जे है जो खाली नहीं किए जा रहे है. राजनीतिक शरण के कारण बचाव होता रहा है.
विधायक प्रतापपुरी ने कहा- राजनीतिक संरक्षण से पनपे जासूस, पूर्व मंत्री की भी हो जांच

Leave a Reply