राजस्थान में अगले 4 दिन आंधी-बारिश और वज्रपात की जद में आएंगे 20 से ज्यादा जिले, अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान में अगले 4 दिन आंधी-बारिश और वज्रपात की जद में आएंगे 20 से ज्यादा जिले, अलर्ट हुआ जारी

जयपुर। राजस्थान में मानसून दस्तक दे रही है. हालांकि इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में आधे से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी और 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि इसके प्रभाव से राजस्थान के अधिकांश भागों में 2 से 4 जून के दौरान तेज आंधी-बारिश होने की प्रबल संभावना है.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 17 जिलों में आॅरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि 3 जून को राज्य के 75 प्रतिशत भागों में आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही 5 जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी.
50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 5 जून के बीच बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में तेज मेघगर्जन, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी के साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही 2-4 जून के दौरान बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वज्रपात और एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि आंधी बारिश की गतिविधियों में 5 जून से गिरावट दर्ज होने और बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आधी (30-40 डिग्री) के साथ मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है.
तापमान में गिरावट
वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज किए जा रहे है. मौसम में बदलाव की वजह से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो रही है. इस वजह से अधिकतर शहरों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से नीच दर्ज किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.