‘तू मर जा…’, लव मैरिज के 8 साल बाद पत्नी की ये बात सुन पति ने ससुराल में खा लिया जहर!

‘तू मर जा…’, लव मैरिज के 8 साल बाद पत्नी की ये बात सुन पति ने ससुराल में खा लिया जहर!

भरतपुर। अटलबंद थाना क्षेत्र में एक युवक गौरव सिंह ने कथित रूप से मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर अपनी ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की पत्नी मौना, उसकी मां मंजीत कौर और दादा शेर सिंह लगातार गौरव को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे, जिसकी वजह से वह तनाव में रहने लगा था.
2017 में हुआ था प्रेम विवाह
चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उनके बेटे गौरव ने साल 2017 में जवाहर नगर निवासी मौना से प्रेम विवाह किया था. इस विवाह से लड़की के परिवारजन नाराज थे और गौरव व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देने लगे. इसी डर के चलते गौरव अपनी पत्नी को लेकर भरतपुर से बाहर चला गया था. कुछ साल बाद, जब उनके दो बच्चे हो गए, तो गौरव मौना को लेकर वापस अपने घर लौट आया. लेकिन इसके बाद मौना के परिजन भी उनके घर आना-जाना शुरू कर दिए और माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया.
पीड़ित के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित पिता के मुताबिक मौना के परिजन एक दिन उसे अपने घर ले गए और गौरव के खिलाफ भड़काने लगे. जब गौरव पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल जाता तो उसे बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था और मौना की मां और दादा उससे मारपीट करते थे. उन्होंने दावा किया कि मौना के परिजनों ने गौरव के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था. 1 जून को गौरव जब एक बार फिर अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने गया तो वहां भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से भगा दिया गया. इसी दौरान मौना ने कथित रूप से गौरव से कहा कि वह मर जाए.
पुलिस ने क्या कहा ?
इस बात से आहत होकर गौरव ने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. बाद में परिजनों को सूचना दी गई और गौरव को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई हरीश ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से दी गई शिकायत को दर्ज किया जाएगा और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.