होटल में खाना खा रहे युवक पर 35 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बजरी विवाद के चलते की हत्या

होटल में खाना खा रहे युवक पर 35 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बजरी विवाद के चलते की हत्या

चित्तौड़गढ़। दो जून की रात गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया. सेमलपुरा इलाके में एक होटल करीब 30-35 हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस हमले में युवक की मौत हो गई है. इस मामले के बाद शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक अजयराज झाला के पिता शिव सिंह झाला रिटायर्ड एएसआई हैं. इस मामले में बजरी विवाद के चलते पुरानी रंजिश को वजह बताया जा रहा है. शहर में आक्रोश के चलते जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.
मृतक के दोस्त ने की हमलावरों की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक दोस्तों के साथ होटल की छत पर खाना खा रहा था. तभी कई गाड़ियां होटल के बाहर रूकी और उसमें से हमलावर बाहर आए. उन्होंने 4 पिस्तौलों से करीब 60 राउंड फायर किए. मृतक के साथी ओंकार शर्मा ने ईश्वरसिंह डेट, कुलदीप सिंह, मोती सिंह, राजपाल सिंह, राहुल, विक्रम सिंह, कमल सिंह, भैरु झूपड़ा समेत कई आरोपियों की बात कही है.
वारदात से पहले की गई रेकी
पुलिस के मुताबिक, वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. इससे पहले मनोज चौधरी ने रेकी भी की. इस मामले में मृतक के पिता ने भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 9 महीने पहले कपासन क्षेत्र के पांडोली स्टेशन में बजरी को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद मामला बढ़ता चला गया और बदमाशों ने रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या कर दी.
मृतक के दोस्त ने डॉक्टरों पर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि घायल को बिड़ला अस्पताल ले जाया गया. ओंकार शर्मा के अनुसार, उस समय अजय राज सिंह जिंदा था. लेकिन डॉक्टर उसे देख कर भाग गया. उन्होंने 100 और 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. बाद में पुलिस पहुंची और बताया कि डॉक्टर नहीं आएगा. तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
पुलिस का कहना- 8-10 हमलावरों ने दिया हत्या को अंजाम
कोतवाली थानाधिकारी भावनी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब 8-10 हमलावरों द्वारा विवाद के चलते फायरिंग कर युवक की हत्या की बात सामने आई है. मृतक के साथी के बयान के आधार पर आरोपियों को नामजद किया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शहर के कई स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.