बठिंडा। जिले के गांव भाई बख्तौर में कुछ नशा तस्करों ने बीते दिनों गांव के रहने वाले एक पूर्व फौजी की दोनों टांगे तोड़ दी। इसकार कारण यह है कि उक्त पूर्व फौजी गांव के नौजवानों को सही रास्ता दिखाता था और उन्हें नशा तस्करों से दूर रहने को प्रेरित करता था।
इसी रंजिश के चलते बीती शनिवार को तीन लोगों ने पूर्व फौजी पर लोहे की राड़ से उसकी टांगों पर कई वार किए। गंभीर हालत में पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया है। यहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहाती हीना गुप्ता ने कहा कि मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं रविवार को गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने इस घटना के बाद गांव को जाते रास्तों पर पिंड बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए। पोस्टरों में लिखा गया है कि लोग नशा तस्करों की गुंडागर्दी से परेशान हैं।
एसपी देहाती हीना गुप्ता ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर पूर्व फौजी व पीड़ित रणवीर सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर ने बताया कि उसका गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह व कुलदीप सिंह ने बीती 31 मई को अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर उसे गांव भाई बख्तौर में घेर लिया और उसे जान से मार देने की नीयत से लोहे की राड से उसकी टांगों पर वार किए।
ग्रामीणों का कहना है कि रणवीर सिंह को इस कदर पीटा कि उसकी एक लात पूरी तरह से खराब हो गई व दूसरी लात की हड्डियां तोड़ दी गई हैं। वर्तमान में रणवीर सिंह बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है व आइसीयू में दाखिल है। एसपी हीना गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है । मगर दूसरी तरफ रविवार दोपहर बाद तक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग सहमे हुए हैं।
थाना कोटफत्ता के इंचार्ज मनीश ने बताया कि पीड़ित रणवीर सिंह के बयानों पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। गांव अब गुड़ागर्दी करने वाले लोगों की दहश्त के साये में जी रहा है : लखवीर सिंह वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद गांव के पूर्व फौजी के बेटे लखवीर सिंह ने रविवार को इंटरनेट मीडिया में भी एक अपील डालकर इस पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
लखबीर सिंह ने बताया कि उनका गांव अब गुड़ागर्दी करने वाले लोगों की दहशत के साये में जी रहा है, इसलिए पंजाब में सर्वाधिक फौजी सेना में देने वाला गांव भाई बख्तौर बिकाऊ है। हम परेशान होकर अपने पुस्तैनी गांव व घरों को बेच रहे है। गांव अब सुरक्षित नहीं रहा है। पूर्व सैनिक रणवीर सिंह पर जिस कदर जानलेवा हमला हुआ वह आइसीयू में भर्ती है।
रणवीर सिंह नौजवानों को खेल के मैदान में लेकर जा रहा था। वह नौजवानों को नशे से दूर रहने व देश सेवा के लिए मेहनत करने को प्रेरित करता था। वहीं गांव में नशा बेचने वालों को रोक रहा था, लेकिन उस पर कुछ लोगों ने ऐसा करने पर जानलेवा हमला कर दिया। अब गांव के दुकानदार, किसान मजदूर, महिला व बच्चे सभी डरे हुए है लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
गांव में नशे के खिलाफ जो लोग आवाज उठाते हैं, उन्हें धमकियां देते हैं जान से मारने की धमकियां देते हैं। मारपीट के आरोप में डेढ़ दर्जन लोगों पर मामला दर्ज इधर, जिले के गांव गोबिंदपुरा में एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को शिकायत देकर वकील सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा ने बताया कि बीती 26 मई को आरोपित बिल्ला सिंह, रंजीत सिंह, दर्शन सिंह,बलजीत सिंह, बूटा सिंह, गोलो कौर निवासी गांव गोबिंदपुरा व 12 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके भतीजे मनी सिंह के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवाओं को सही रास्ता दिखाना पड़ा भारी, नशा तस्करों ने पूर्व फौजी पर किया जानलेवा हमला; तोड़ी दोनों टांगें

Leave a Reply