रेल यात्रियों को मास्क की सलाह: कोरोना और वायरल बीमारियों के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे की अपील

रेल यात्रियों को मास्क की सलाह: कोरोना और वायरल बीमारियों के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे की अपील

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना समेत अन्य वायरल बीमारियों के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. बढ़ती गर्मी, प्रदूषण और बदलते मौसम के चलते फ्लू, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में आम जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. रेलवे की ओर से यात्रियों को मास्क पहनकर सफर करने की सलाह दी जा रही है.
रेल यात्रा के दौरान मास्क और जरूरी एहतियात की अपील : भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी जीवनरेखा मानी जाती है. लगभग 2.3 करोड़ से अधिक लोग रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में यात्रियों की आवाजाही से वायरस के फैलने की संभावना अधिक हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे यात्रा के दौरान मास्क पहनें और जरूरी एहतियात बरतें.
संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा देता है मास्क : रेलवे के संदेशों में कहा गया है कि मास्क न सिर्फ कोरोना से सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि यह अन्य संक्रामक बीमारियों जैसे फ्लू, खांसी और जुकाम से भी बचाव करता है. विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए मास्क पहनना आवश्यक है.
स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर सजगता :राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य रेलवे स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और कोचों में नियमित साफ सफाई की जा रही है. इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी यात्रियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
मास्क पहनें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें : भारतीय रेलवे की यह पहल न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे स्वयं भी सजग रहें, अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. मास्क पहनें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.