खेतड़ी (झुंझुनू)। खेतड़ी उपखंड के संजयनगर पंचायत की ढाणी कुशाला में बदमाशों ने एक घर में घुसकर सो रहे परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट में घायल एक दिव्यांग युवती की मौत हो गई. घटना गत 30 मई की रात की बताई जा रही है. घायल युवती का जयपुर में इलाज चल रहा था. देर रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आज रविवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि ढाणी कुशाला निवासी मोहित सिंह पुत्र लीलू सिंह गांव में किराणा की दुकान का संचालन कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. गत 25 मई को बदमाश ढहरवाला निवासी सचिन उर्फ बचिया के साथ दुकान पर मोहित के साथ कहासुनी हो गई. इस दौरान दुकान पर बैठे लोगों ने बीच-बचाव करवा दिया, तो वह चला गया. इसके बाद 30 मई की रात को बदमाश सचिन उर्फ बचिया अपने तीन-चार साथियों के साथ आया और मोहित सिंह के मकान में घुस गया. इस दौरान बदमाशों ने घर में सो रहे मोहित सिंह के परिवार पर हमला कर दिया.
इस दौरान मारपीट में मोहित सिंह, उसकी मां लक्ष्मी कंवर व बहन अंजू कंवर घायल हो गई. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायलों को उपचार के लिए नीमकाथाना ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया था. जयपुर में इलाज के दौरान दिव्यांग अंजू कंवर (30) पुत्री लीलू सिंह की मौत हो गई. मारपीट में घायल मोहित व लक्ष्मी कंवर का इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर खेतड़ी डीएसपी जुल्फीकार अली मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई. इस दौरान एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि आपसी कहासुनी में घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक दिव्यांग युवती की मौत हो गई. पुलिस की चार टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
घर में घुसे बदमाश, परिवार पर किया हमला, तीन घायल, दिव्यांग युवती की इलाज के दौरान मौत

Leave a Reply