डीग : जिले की खोह थाना पुलिस ने पहाड़ों की तलहटी में साइबर ठगी करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान 2 साइबर ठग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने चारों आरोपियों से कई मोबाइल, अळट कार्ड, बैंक पास बुक, फर्जी सिम और 3 लाख 86 हजार रुपए नकद, 2 ट्रैक्टर और 2 बाइक जब्त की है. फिलहाल पुलिस फरार हुए साइबर ठगों की तलाश कर रही है.
खोह थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 31 मई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की गांव गदड़वास के अलीपुर पहाड़ों की तलहटी में करीब 6 युवक साइबर ठगी कर रहे हैं. तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 6 युवक बैठे हुए मिले. पास में ट्रैक्टर और बाइकें खड़ी हुई थी. जैसे ही युवकों ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर 4 युवकों को पकड़ा.
चारों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास 9 मोबाइल, 7 अळट कार्ड, 1 बैंक पास बुक, 3 फर्जी सिम और 3 लाख 86 हजार रुपए नकदी मिली. पूछताछ में और मोबाइल की तलाशी के दौरान पता लगा कि सभी युवक साइबर ठगी कर रहे थे. चारों युवकों ने अपने नाम सालिम, जुबैर, मनीष और मुजाहिद बताया. साथ ही दो भागने वाले युवकों का नाम साबिर और असपाक बताया.
गिरफ्तार होने वाले आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बंगाल में होटल की बुकिंग के नाम पर 70 हजार की ठगी की थी, जिसके बाद उन्होंने फर्जी सिम मोबाइल से निकालकर फेंक दी. इसके अलावा वह आर्मी आॅफिसर बनकर पुलिस के अधिकारी बनकर लोगों को फंसाते हैं और उनसे ठगी करते हैं. पुलिस ने मौके पर खड़े 2 ट्रैक्टर और 2 बाइक भी जब्त की हैं.
डीग में पहाड़ों की तलहटी में आनलाइन ठगी करते 4 युवक गिरफ्तार, 2 फरार

Leave a Reply