- धमाका हुआ तो कमरे की तरफ भागे परिजन, लहूलुहान पड़ा था
सीमा सन्देश # श्रीगंगनागर। रायसिंहनगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बच्चे की रिवाल्वर से चली गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर के वार्ड नं 01 निवासी श्रवण धारणिया के घर पर रिवाल्वर से गोली चलने से बेटे सुजस की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 12 कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सुजस अपने घर के कमरे था। इसी दौरान बालक के परिजनों ने अचानक गोली की आवाज सुनी तो कमरे गए। सुजस के गोली लगी हुई थी। जिस पर परिजन सुजस को अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
रायसिंहनगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के समय घटना की सूचना मिली जिस पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और घटना की सूचना एफएसएल टीम को दी है। वहीं कमरे को सील कर दिया है। मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मॉच्युर्री में रखवाया है । ऋरछ और टडइ टीम के घटनास्थल के मौका मुआयना करने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।
2 बहनों का इकलौता भाई था मृतक सुजस
जानकारी के मुताबिक सुजस ने अभी 12 वीं कक्षा पास की थी और 2 बहनों का इकलौता भाई था और घटना के समय वह घर में बने कमरे में अकेला था । उसी कमरे में उसके पिता श्रवण धारणिया का लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। इसी दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने से सुजस की मौत हो गई।
12वीं के छात्र से चली रिवॉल्वर, गोली लगने से मौत

Leave a Reply