जयपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कई योजनाओं की शुरूआत

जयपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कई योजनाओं की शुरूआत

जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज (31 मई) को जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे नड्डा मदनमोहन मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी पहुंचे. यहां विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स में विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण और परिसर में पौधारोपण किया. जयपुर में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यक्रम के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर पहुंचे हैं. महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कई योजनाओं की शुरूआत की गई. कार्यक्रम में 1 हजार 800 महिलाओं को लखपति दीदी ऋण योजना के तहत ऋण वितरण किया गया. साथ ही इस मौके पर लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32 हजार 755 बालिकाओं को सहायता राशि का प्रत्यक्ष हस्तान्तरण भी किया गया.
आदिवासी समाज की 17 हजार लड़कियों को दी छात्रवृत्ति
इसके साथ ही लगभग 17 हजार बालिकाओं को एसटी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दी गई. 152 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया गया. इसके अलावा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 19 हजार 183 छात्राओं को फीस पुनर्भरण के लिए राशि का हस्तांतरण किया जाएगा.
समारोह में 6 हजार 489 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना और पद्माक्षी पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की गई. इसके अलावा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 2 हजार छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी.
अभी आॅपरेशन सिंदूर नहीं रुका- नड्डा
एयरपोर्ट के बाहर नड्डा ने कहा, आॅपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने सिद्ध कर दिया कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा. चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए.
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की क्षमता है. भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. नड्डा ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस कर रहा है. आॅपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, यह चलता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.