- फरियाद लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंचा किसान
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। बैंक अधिकारियों की ओर से रोजाना घर आकर ऋण राशि जमा नहीं करवाने पर जमीन कुर्क करने व ढोल बजाकर पूरे गांव में बेइज्जत करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक किसान फरियाद लेकर ग्रामीणों के साथ जिला कलक्टर के पास पहुंचा। उसने गुहार लगाई कि मूल ऋण राशि को छोड़कर ब्याज माफ किया जाए। हंसराज पुत्र बीरबल राम निवासी फतेहगढ़ खिलेरीबास तहसील हनुमानगढ़ ने बताया कि उसके पिता बीरबल राम ने 30 जून 2015 को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा फतेहगढ़ से पांच लाख रुपए का कृषि लोन लिया था। उसके पिता समय-समय पर लोन का ब्याज बैंक में जमा करवाते रहे। 24 जून 2022 को उसके पिता का देहांत हो गया। वे कुल 8 भाई-बहन हैं। उनके पास कुल 15 बीघा कृषि भूमि है। इससे ही सभी अपना जीवन-यापन करते हैं और लोन का ब्याज भी समय-समय पर जमा करवाते रहते हैं। अब बैंक की ओर से एक नोटिस भिजवाया गया है। इसमें कुल 14 लाख 46 हजार 767.50 रुपए बकाया बताए गए हैं। जब वह बैंक शाखा में गया तो बैंक अधिकारियों ने 16 लाख रुपए जमा करवाने को कहा। बैंक अधिकारी रोजाना घर पर आकर धमकाते हैं कि 16 लाख रुपए जमा करवाओ, नहीं तो जमीन कुर्क कर ली जाएगी व पूरे गांव में ढोल बजा कर बेइज्जत किया जाएगा। हंसराज के अनुसार वह लोन की मूल राशि जमा करवाने को तैयार है। लेकिन वह 16 लाख रुपए जमा नहीं करवा सकता। क्योंकि पिछले कुछ वर्षांे से फसलें भी नहीं हो रही। घर का खर्च चलना भी मुश्किल हो रहा है। हंसराज ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि बैंक को मूल राशि जमा करवाने व लगाया गया अत्यधिक ब्याज माफ करने के लिए निर्देशित किया जाए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, प्रेम कुमार, दौलतराम, राकेश कुमार, जैलाराम, रामकुमार, कृष्ण, चेतराम सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ऋण राशि जमा नहीं करवाने पर ढोल बजाकर पूरे गांव में बेइज्जत करने की धमकी

Leave a Reply