‘नगर परिषद में शामिल व नगर पालिका बनी ग्राम पंचायतों में शुरू हो मनरेगा कार्य’

‘नगर परिषद में शामिल व नगर पालिका बनी ग्राम पंचायतों में शुरू हो मनरेगा कार्य’
  • अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने नगर परिषद हनुमानगढ़ में शामिल ग्राम पंचायतों व नगर पालिका बनी गोलूवाला की दोनों पंचायतों में मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के रघुवीर वर्मा ने बताया कि गोलूवाला सिहागान व गोलूवाला निवादान ग्राम पंचायतों का एकीकरण कर नगर पालिका बना दी गई है। नगर पालिका बनने के काफी समय के पश्चात् अभी तक मनरेगा (शहरी मनरेगा) का काम शुरू नहीं किया गया है। इसके कारण चार हजार से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इसी तरह हनुमानगढ़ नगर परिषद में गांव सतीपुरा, कोहला, दो केएनजे, चक ज्वालासिंहवाला कुछ वार्ड श्रीनगर के शामिल किए गए हैं। इन गांवों में भी 10 हजार से ज्यादा मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर महिलाएं मनरेगा का कार्य करती हैं जो इस योजना से आर्थिक मजबूत व आत्म स्वावलंबी बनी थीं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी मजदूर योजना संचालित हो रही है। इसके बावजूद इन 6 गांवों के मनरेगा मजदूरों की अनदेखी की जा रही है और काम शुरू नहीं किया जा रहा। स्थानीय प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद हनुमानगढ़ में शामिल किए गए गांवों में तुरन्त प्रभाव से पूर्व के बने जॉब कार्ड के आधार पर काम दिया जाए। साथ ही नव निर्मित नगर पालिका गोलूवाला में बजट जारी कर मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाए। शहरी मनरेगा के समय में बदलाव किया जाए। अन्यथा यूनियन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रहलाद कुमार, बहादुर सिंह चौहान, मनीराम, यशोदा, वेद मक्कासर, जगदीश, मदनलाल, इन्द्राज, बसंत सिंह, शंकरलाल, निशा, सुमित्रा, मंजू, प्रदीप, महावीर सहित कई अन्य मनरेगा मजदूर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.