कल हनुमानगढ़ दौरे पर आएंगे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

कल हनुमानगढ़ दौरे पर आएंगे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
  • हनुमानगढ़-नोहर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार, एक जून को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रात: 8.10 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12 बजे सूरतगढ़ रोड स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिसर में भवन लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिले भर की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इसके उपरांत देवनानी शाम 4.25 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर 5.30 बजे नोहर पहुंचेंगे, जहां सिंधी बाजार स्थित हेमू कालानी चौक का लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण करेंगे। नोहर प्रवास के बाद वे रात्रि 10.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रशासन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के दौरे को लेकर सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.