दूसरे दिन फिर छापे मारने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, किशनगढ़ में नकली खाद फैक्ट्रियों पर बड़ा एक्शन

दूसरे दिन फिर छापे मारने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, किशनगढ़ में नकली खाद फैक्ट्रियों पर बड़ा एक्शन

अजमेर। जिले के किशनगढ़ और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई जारी रही. शुक्रवार को शुरू हुई इस जांच का दायरा शनिवार को और भी बढ़ाया गया, जिसमें कई फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर उन्हें सील किया गया.
किरोड़ी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब तक कुल 34 फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 12 फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है और आगे एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फर्टिलाइजर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यह भी जांच की जाए कि इन फैक्ट्रियों के असली मालिक कौन हैं.
डोटासरा के ट्वीट पर कहा- कांग्रेस राज के हैं यह सब कबाड़े
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गैर-राजनीतिक है और इसका उद्देश्य किसानों को नकली खाद से बचाना है. उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह सब कबाड़ पिछले राज का है. कई फैक्ट्रियां 2006 और कुछ 2018 से चल रही हैं, अब इन पर कार्रवाई की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का कोई लेना-देना नहीं
मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर कहा कि केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का इस कार्रवाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है. भागीरथ चौधरी तो किसान नेता हैं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हैं. उन्हें इन फैक्ट्रियों की जानकारी भी नहीं थी.ह्व गौरतलब है कि डोटासरा ने कहा था कि नकली खाद की फैक्ट्रियां वहां लग रहीं हैं जिस इलाके का प्रतिनिधित्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भगीरथ चौधरी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.