नीट पीजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

नई दिल्ली. नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने का आदेश दिया है. नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जामिनेशन ने परीक्षा को दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जामिनेशन को नीट-पीजी 2025 को एक शिफ्ट में आयोजित करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ठइए के दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि इससे मनमानी होती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ठइए को लगता है कि 15 जून को परीक्षा की तय तारीख तक व्यवस्था नहीं की जा सकती है, तो वह समय बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकता है.
इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति आॅगस्टीन जॉर्ज मसीह कर रहे थे. कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सबसे अहम बिंदु है, इसलिए इसके लिए जो भी जरूरी है, उसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत और उनके भविष्य के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग शिफ्टों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन में दुविधा बनी रहती थी कि दूसरे शिफ्ट में आने वाले सवाल आसान थे या कठिन. इसलिए बेहतर हो, कि सभी को समान अवसर मिले, और छात्रों को इस मानसिक परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा.
अभी की तारीख के मुताबिक परीक्षा 15 जून को होनी है. सीबीटी मोड में परीक्षा होगी. पहले के दिशा निदेर्शों के मुताबिक दो पाली में परीक्षा होनी थी. पीजी के लिए नीट परीक्षा टइइर के बाद विभिन्न एमडी/एमएस/डीएनबी के साथ-साथ ढॠ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है. इसके लिए एनईईटी एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट, सीबीटी, आयोजित की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.