- 13 दिवसीय प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया हिस्सा
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से गांव सरदारपुरा खालसा में आयोजित किए गए आॅफ कैंपस सॉफ्ट टॉयज मेकर एण्ड सेलर प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। डीएसटी सुषमा त्रिपाठी की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल्यांकन जयपुर से आए डोमेन एस्सेसर किरण व भंवर लाल स्वामी की ओर से किया गया। इस मौके पर आयोजित समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट टॉयज मेकर एण्ड सेलर प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने का अच्छा मार्ग है। महिलाएं घर बैठकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण इस व्यवसाय के माध्यम से कर सकती हैं। निदेशक बिधु शंकर ने कहा कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि आरसेटी से प्रशिक्षित हजारों प्रतिभागी बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना निजी व्यवसाय शुरू कर परिवार को संभाल रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म व निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की गई। महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जल्द ही संस्थान में वुमेंस टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग सहित अन्य प्रशिक्षण आरंभ किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक युवक-युवतियां पंजीयन करवा सकते हैं। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, सूरज, विकास आदि मौजूद थे।
सॉफ्ट टॉयज मेकर एण्ड सेलर प्रशिक्षण का समापन

Leave a Reply