- प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जैसलमेर के पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम पेमाणी, श्याम बिश्नोई, सुरेन्द्र चौधरी एवं कंवराज सिंह भाटी जिन्होंने अपना जीवन पर्यावरण, वन्य जीव तथा विशेष रूप से विलुप्त प्रजाति गोडावण के संरक्षण को समर्पित किया, उनके असमय निधन पर मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों ने गुरुवार को पौधारोपण कर चारों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। समिति सदस्यों ने इन युवाओं की स्मृति में 30 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए ताकि ये पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें और इन युवाओं की याद में हरित धरोहर बन सकें। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उप अधीक्षक रणवीर सिंह सार्इं ने की। इस दौरान वक्ताओं ने इन युवाओं के जीवन और उनके कार्यांे को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने सीमित संसाधनों में भी गोडावण जैसी संकटग्रस्त प्रजाति के संरक्षण के लिए अथक प्रयास किए। उनकी यही लगन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकती है। मानव उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता फैलाने और हरित भविष्य की नींव रखने का प्रयास करती रहेगी। समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी कहा कि यह श्रद्धांजलि स्वरूप पौधारोपण न केवल उन युवाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि सच्चे पर्यावरण प्रेमियों की स्मृति को जीवित रखने का सर्वोत्तम मार्ग प्रकृति के संरक्षण से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा कि इन कर्मठ, जागरूक और समर्पित युवाओं की कमी न केवल पर्यावरण संरक्षण आंदोलन के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर एसआई रचना बिश्नोई, लोकराज शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, विपिन शर्मा, सुरेश महला, पृथ्वी गोदारा, राजाराम बिश्नोई, रमेश शाक्य, सुभाष मांझु, अजय कुमार, अनिल जांदू, सार्थक शर्मा आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण में समर्पित युवाओं को पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply