बीटेक स्टूडेंट ने जयपुर के होटल में की आत्महत्या, मां के नाम नोट में लिखा- मुझे माफ करना

बीटेक स्टूडेंट ने जयपुर के होटल में की आत्महत्या, मां के नाम नोट में लिखा- मुझे माफ करना

जयपुर। राजधानी में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट द्वारा एक होटल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित एक होटल की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस को शव के पास से एक नोट भी मिला है. मृतक ने अपनी मां के नाम लिखे इस नोट में लिखा है कि उसे माफ कर देना. इसमें उसने किसी को चार लाख रुपए ट्रांसफर करने की बात भी लिखी है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एफएसएल ने मौके से जुटाए सबूत: विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि एक होटल में युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर वह जाप्ते के साथ होटल पहुंचे. मृतक की शिनाख्त बिहार निवासी सत्यम के रूप में हुई है. वह जयपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकंड ईयर का स्टूडेंट था. उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किए गए हैं.
चार लाख रुपए ट्रांसफर करने की लिखी बात: थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को शव के पास से एक नोट भी मिला है. युवक ने अपनी मां के नाम यह नोट लिखा है. इस नोट में उसने लिखा कि वह किसी लालच में आ गया था और किसी को चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे. उसने माफी मांगते हुए लिखा कि वह काबिल बेटा नहीं बन पाया. पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.