- जोरावरपुरा के ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा मांगपत्र
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव तीन एचएलएम, जोरावरपुरा के वार्ड 12 में बना पानी का ओवरहेड टैंक जर्जर अवस्था में होने के कारण खतरे की घंटी बन गया है। ग्रामीणों की ओर से समय रहते जर्जर ओवरहेड वाटर टैंक की मरम्मत करवाने की गुहार प्रशासन से लगाई गई है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वाटर वर्क्स परिसर में वर्षांे पहले ओवरहेड वाटर टैंक बनाया गया था, जो अब काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। ओवरहेड वाटर टैंक की नींव कमजोर हो गई है और नीचे के ढांचे में कई दरारें और छेद हो चुके हैं। ओवरहेड वाटर टैंक से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इसके कारण नींव के आसपास हर समय पानी जमा रहता है। इस पानी की वजह से आसपास की जमीन दलदली बन चुकी है। इससे नींव की स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण बृजप्रकाश स्वामी ने बताया कि इन दिनों मौसम खराब होने पर तेज हवाएं चलती हैं, जो इस कमजोर नींव को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं। इतना ही नहीं, ओवरहेड वाटर टैंक पर बिजली गिरने की आशंका भी है क्योंकि ओवरहेड वाटर टैंक पर सुरक्षा के लिए बिजली से बचाव के लिए कोई तार या विद्युत ग्राउंडिंग प्रणाली भी नहीं लगाई गई है। इससे जान-माल के नुकसान की आशंका और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा जाए और ओवरहेड वाटर टैंक की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए ताकि किसी संभावित दुर्घटना से पहले जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, रोहिताश कुमार, मीरा देवी स्वामी, एडवोकेट लालचंद, विनोद वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
जर्जर ओवरहेड वाटर टैंक बना खतरे का घंटी, मरम्मत की उठी मांग

Leave a Reply