- श्री संकट मोचन बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में सेक्टर 12 स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह 8 बजे श्रीरामायण पाठ से हुई। भक्तों ने श्रीराम कथा का श्रवण किया। बुधवार को हवन यज्ञ के साथ पाठ का विधिवत समापन हुआ। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान आईसीआईसीआई बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक शिवकुमार शर्मा ने सपत्नीक पंडित विकास शर्मा के सानिध्य में हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री रामायण पाठ के उपरांत भण्डारा लगाया गया। भण्डारे का शुभारंभ पूर्व उपसभापति नगीना बाई, निवर्तमान पार्षद मंजू रणवां और हीरालाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। यह भण्डारा हीरालाल शर्मा के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के महासचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अंतर्गत 28 मई की रात्रि को श्री बालाजी महाराज का जागरण होगा। जागरण में भजन गायक किशोरी कनिष्का, देव चुघ और दीनू शर्मा भजनों का गुणगान करेंगे। जागरण के मुख्य यजमान नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां होंगे। जागरण में आने वाले भक्तों के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। महाआरती के पश्चात इस ड्रॉ के माध्यम से 11 भाग्यशाली भक्तों को फर्म ठाकुरदास राजकुमार सोनी की ओर से चांदी के राम दरबार भेंट किए जाएंगे। इस मौके पर समिति सदस्य शेरपाल सिंह, पवन अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल, नरेश शर्मा, कुमार नीरज, बनवारी कूकना, रामगोपाल गोदारा, संदीप बिंदल, पुरुषोत्तम सोनी, मलकीत मान, गुरुचरण सिंह, मोहित बलाड़िया, नरेश चांडक, वीरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, मनोज शर्मा, गुरुसेवक सिंह, श्याम सुंदर झंवर, सुरेंद्र कौशिक, अशोक पारीक आदि मौजूद रहे।
हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाल सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

Leave a Reply