- चोरीशुदा गेहूं बरामद कर चोरी में प्रयुक्त वाहन किया जब्त
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। रावतसर थाना पुलिस ने रात्रि के समय खड़े ट्रक से गेहूं चोरी करने के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन जब्त कर चोरीशुदा गेहूं बरामद किया है। रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 26 मई को कालूराम (40) पुत्र रामकुमार भाट निवासी वार्ड सात, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह अंकित जैन के ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए 9766 पर ड्राइवर है। वह चक 29 डीडब्ल्यूडी से एफसीआई से गेहूं भरकर रवाना हुआ था। लैबर के अभाव में उसने ट्रक को 24 मई को अपने घर के बाहर वार्ड सात, रावतसर में खड़ा कर दिया। रात्रि के वक्त खड़े ट्रक से अज्ञात आरोपी गेहूं चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी कस्वां के अनुसार रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल शैतानाराम के सुपुर्द किया गया। अनुसंधान अधिकारी मय टीम ने गहनतापूर्वक अनुसंधान कर फील्ड इंटेलिजेंस, तकनीकी अनुसंधान तथा मानवीय आसूचना संकलन कर आरोपी सलीम पुत्र नेक मोहम्मद निवासी ढाणी लाल खां पीएस फेफाना को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 49 यूए 2031 को जब्त कर चोरीशुदा गेहूं बरामद किया गया। आरोपी से इस घटनाक्रम में संलिप्त अन्य व्यक्तियों तथा अन्य कहां-कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है, इस संबंध में गहनता से अन्वेषण जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम हैड कांस्टेबल शैतानाराम, कांस्टेबल श्योपत राम, देवीलाल व विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
खड़े ट्रक से गेहूं चोरी करने के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply