जयपुर। सेंट्रल जेल में बंद आनंदीलाल अन्य बंदियों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल रेफर करवाता था. पिछले दिनों उपचार के बहाने चार कैदियों के होटल में मिलने के मामले की जांच कर रही लालकोठी थाना पुलिस ने आनंदीलाल उर्फ नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही भट्टा बस्ती, जयपुर निवासी आलिम को भी लालकोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने भंवरलाल और रफीक को रेफर करने के बदले 20 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर किए थे. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. इस पूरे खेल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है. इससे पहले जेल से उपचार के बहाने अस्पताल के बजाए होटलों में जाने वाले चारों बंदियों, उनके चार रिश्तेदारों और मिलीभगत करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में कुल 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
लालकोठी थानाधिकारी बन्नालाल ने की कार्रवाई: जयपुर (पूर्व) डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जेल में बंद आनंदीलाल उर्फ नंदलाल ने चार बंदियों को उपचार के बहाने एसएमएस अस्पताल रेफर करवाने में मदद की थी, जबकि इस खेल में 20 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर करने के आरोप में आलिम को गिरफ्तार किया गया है. आनंदीलाल मूलत: जयपुर जिले के बासना का रहने वाला है. वह फिलहाल जयपुर जेल में बंद है. आलिम खान जयपुर में भट्टा बस्ती का रहने वाला है. लालकोठी थानाधिकारी बन्नालाल ने अनुसंधान में आए तथ्यों और आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जेल स्टाफ और अन्य की भूमिका की भी जांच: तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अब तक की पड़ताल में सामने आया कि जेल में बंद आनंदीलाल उर्फ नंदलाल ने चारों बंदियों को उपचार के बहाने एसएमएस अस्पताल रेफर करवाने में मदद की थी. पड़ताल में उसकी भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रफीक और भंवरलाल को रेफर करने के बदले 20 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर करने वाले आलिम को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. जेल स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
उपचार के बहाने निकले, होटल पहुंचे: दरअसल, 24 मई को सेंट्रल जेल में बंद भंवरलाल, रफीक, अंकित बंसल और करण गुप्ता जेल से एसएमएस अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किए गए थे, लेकिन वे अस्पताल नहीं पहुंचे. इस बीच पुलिस को भनक लगी कि ये चारों बंदी फरार होने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की. एसएमएस अस्पताल में तलाशी के दौरान सामने आया कि चारों बंदी अस्पताल पहुंचे ही नहीं. बाद में पुलिस ने रफीक और भंवरलाल को जालूपुरा स्थित होटल से और अंकित व करण को एयरपोर्ट थाना इलाके की एक होटल से पकड़ा था. होटलों में इनसे मिलने आए चार परिजनों और मिलीभगत के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी 13 आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है.
बंदियों को रेफर करवाने वाला आनंदीलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

Leave a Reply