दलितों, पिछड़ों के हित में लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय

दलितों, पिछड़ों के हित में लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय

  • बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने सोमवार को जंक्शन स्थित श्री रविदास मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में यदि कोई पार्टी सच्चे अर्थांे में सुशासन दे सकती है, तो वह बसपा है। बसपा सरकार ने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए। लेकिन जनता की राजनीतिक जागरूकता की कमी के कारण बार-बार कांग्रेस और भाजपा को सत्ता में आने का मौका मिलता रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करें और उन्हें यह समझाएं कि किस तरह कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में दलित, पिछड़े और महिलाएं उपेक्षित रहे हैं। विशिष्ट अतिथि बसपा के केन्द्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर भगवान सिंह बाबा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हमें वोट डालने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अधिकार का सही उपयोग करते हुए अपनी पार्टी को सत्ता में लाएं। उन्होंने कहा कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय संविधान के मूल्यों पर चलती है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बारुपाल ने कहा कि जिस दिन बसपा सत्ता में आएगी, उस दिन समाज के सभी वर्गांे को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष बसपा जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां हर चुनाव से पहले झूठे वादे करती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता की बात नहीं सुनतीं। अब समय आ गया है कि जनता एकजुट होकर बसपा को सशक्त बनाए और उसे सत्ता तक पहुंचाए। सम्मेलन में जोन प्रभारी प्रेम कुमार नायक, जिला प्रभारी रामप्रसाद मेहरड़ा, प्रेमनाथ सपेरा, जिला महासचिव रामप्रताप कांवलिया, जिला महासचिव मांगीलाल रैगर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मेघवाल, कालूराम पटीर, रामगोपाल परिहार, ताराचंद परिहार, महावीर नायक, मनीराम सारड़ीवाल, शंकर नायक, अमर सिंह, आदराम जिनागल, मोहन लाल सुडा, संदीप पटीर, गौरव घुघरवाल, देवराज देपन, रामस्वरूप बौद्ध, ओंकार भाट, महेंद्र जिनागल, बनवारी लाल, उदाराम, शेराराम मेघवाल, महेंद्र बेरवाल, सुन्दर लाल ओड, मंगलाराम नायक, जीवराज मंडाड़, ओमप्रकाश बामणिया, बलवीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.