पशु चारे की आड़ में पंजाब निर्मित 60 लाख की शराब तस्करी का भांडाफोड़

पशु चारे की आड़ में पंजाब निर्मित 60 लाख की शराब तस्करी का भांडाफोड़

सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पशु चारे की आड़ में पंजाब निर्मित शराब तस्करी का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई में तस्करी में इस्तेमाल ट्रक जब्त करने सहित दो युवकों को गिरफ्Þतार किया है। कार्यवाही में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल अश्वनी कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अवैध शराब तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हनुमान प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक राजियासर ने टीम के साथ नाकाबंदी कर रखी थी। इसी बीच कांस्टेबल अश्वनी कुमार की सूचना पर एनएच 62 पर पुलिस थाना राजियासर के सामने ट्रक नम्बर पीबी 02 बीआर 9736 को रूकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पशु चारे के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मेकडोवल्स के 148 पेटी में 1776 बोतलें, 80 पेटियों में 3840 पव्वे, रॉयल स्टेग की 99 पेटियों में 1188 बोतलें, 100 पेटियों में 4800 पव्वे, रॉलय चेलेंज की 145 पेटियों में 1740 बोतलें, 70 पेटियों 3360 पव्वे, किंगफिशर की 49 पेटियों में 1176 कैन बीयर बरामद की गई। एसी गौरव यादव ने बताया कि र्कारवाई 40 लाख रुपए की कीमत के ट्रक से करीब 60 लाख रुपए की शराब की 392 पेटियों में 4704 बोतलें अंग्रेजी शराब, 250 पेटियों में 12 हजार पव्वे और 49 पेटियों में 1176 कैन बीयर बरामद की गई है। कार्रवाई में ट्रक सवार जितेन्द्र उर्फ रमन (32 साल) पुत्र बलवंस सिंह निवासी भगताना पुलिस थाना किमावाला पंजाब और शेरसिंह उर्फ धर्मेन्द्र (30साल) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी मुलेचक पुलिस थाना किमाावाला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल ट्रक जब्त किया है।
आबकारी एक्ट में मुकद्दमा
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के विरूद्ध आबकारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच सतीश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजियासर को सौंपी गई है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में हनुमान प्रसाद स.उ.नि., आत्माराम, पतराम, विनोद, रामदयाल, कालुराम, प्रमोद कानि. और इन्द्राज कानि. के अलावा जिला विशेष टीम से रामविलास उ.नि., दयाराम, राजकुमार, निर्मल, रविन्द्र, कालूराम ,अश्वनी और दिनेश कानि.शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.