सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी वार्ड नम्बर 5 के खड्ढे में हुई आगजनी पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्त करने के साथ 600 मीटर पाइप लाइन जोड़नी पड़ी थी। इस दौरान लगे समय के चलते आगजनी में कई लोगों का सामान भी जल गया था। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने घटना के दौरान आगजनी पर काबू पाने में अतिक्रमण के चलते हुए परेशानी पर विरोध जताते हुए इन्हे हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने खड्ढे के पास हुए अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए कमेटी का गठन किया था। जानकारी अनुसार कमेटी द्वारा यहां कार्यवाही करते हुए 20 से अधिक अतिक्रमण चिह्नित किए है। अतिक्रमण चिह्नित करने गई टीम के अनुसार यहां लोगों ने बड़ी संख्या में ना केवल पक्के निर्माण कर इनमें रहवास कर रखा है बल्कि कई लोगों ने यहां मलबा डलवा भू-खण्ड पर चारदिवारी का निर्माण कर रखा है। टीम सदस्यों ने बताया कि अतिक्रमण कारियों ने आम रास्ते को भी नहीं छोड़ा और अतिक्रमण कर रास्तों को संकरा कर दिया। इसके कारण गाड़ियां नहीं पहुंच पाई और थोड़ा नुकसान हुआ। अतिक्रमण चिह्नित करने वाली टीम में सुमित माथुर और सुरेन्द्र कुमार सहायक अभियंता, सिद्धार्थ जांदू कनिष्ठ अभियंता, देवेन्द्र प्रताप सिंह स्वास्थ्य अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक प्रशांत दूबे, मनीष धारीवाल कनिष्ठ सहायक, राहुल सांखला और दिवांशु यादव शामिल रहे।
पुरानी आबादी खड्ढे पर 20 से अधिक अतिक्रमण चिह्नत

Leave a Reply