बिजली-पानी समस्या को लेकर एडीएम से मिले भाजपाई

बिजली-पानी समस्या को लेकर एडीएम से मिले भाजपाई

सीमा सन्देश # सूरतगढ़। भीषण गर्मी में पानी-बिजली की जबरदस्त समस्या को लेकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर दीनानाथ बब्बल से मुलाकात की। नगर अध्यक्ष गौरव बलाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक में बताया गया कि बिजली के बार-बार लगने वाले अघोषित कट व पेयजल की अनियमित आपूर्ति के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। अतिरिक्त कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर पानी-बिजली की समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नागपाल, जिला प्रमुख कविता रेगर, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा व काजल छाबड़ा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य नरेंद्र घिंटाला, पूजा छाबड़ा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एनडी सेतिया, जयप्रकाश सरावगी, सुरेश मिश्रा, अजय सिंह सिसोदिया, पूर्व पार्षद खुशाल सिंह राठौड़, सुरेंद्र राठौड़, हरीश दाधीच, सुनील सैनी, रिंकू सिद्दीकी, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण छींपा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.