सीमा सन्देश # मिर्जेवाला। स्थानीय पीएमश्री रा.बा.उ.मा.वि. को पूर्व संस्था प्रधान परमजीत कौर की ओर से 45 हजार रुपए की लागत से एक वाटर कूलर भेंट किया है। शुक्रवार को उन्होंने विद्यालय पहुंचकर इसे वर्तमान संस्था प्रधान श्रीमती किरण नागपाल को सौंपा। श्रीमती कौर ने बताया कि भीषण गर्मी में छात्राओं की संख्या के अनुसार शीतल जल की व्यवस्था अपर्याप्त थी। उन्होंने पदोन्नति उपरांत यहां से श्रीकरणपुर तहसील के 39 एच बुर्जवाला गांव में स्थानांतरण से पूर्व स्वयं के खर्च पर विद्यालय को वाटर कूलर भेंट करने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने पूर्ण किया। संस्था प्रधान श्रीमती किरण नागपाल ने इस सराहनीय योगदान के लिए श्रीमती परमजीत कौर का आभार व्यक्त किया और बताया कि वाटर कूलर को शीघ्र स्थापित कर ग्रीष्मावकाश उपरांत छात्राओं को इसका लाभ दिलाया जाएगा।
बालिका विद्यालय मिर्जेवाला में भेंट किया वाटर कूलर

Leave a Reply